कांडी : सांसद बी डी राम ने मंगलवार को गढ़वा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड क्षेत्रों में सांसद प्रतिनिधि की घोषणा की है। जिसमें राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को विश्रामपुर विधानसभा के कांडी प्रखंड क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद ने पत्र के माध्यम से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधियों की घोषणा की है। श्री सिंह ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग प्रतिनिधि चुना गया है। जिससे लोगों की समस्याओं का आसानी से निस्तारण किया जा सकेगा। सांसद प्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि और उससे संचालित परियोजनाओं का निरीक्षण और निगरानी का कार्य भी करेंगे। औचक निरीक्षण में मिलने वाली त्रुटियों से प्रशासन को अवगत कराते हुए सांसद के संज्ञान में लाने के लिए कहा है।
राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को कांडी का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर गुरुवार को बहेरवा के ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।