बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को संयुक्त ग्राम सभा बड़गड़ के तत्वावधान में वनाधिकार कानून से संबंधित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त के नाम से पांच सुत्री मांग पत्र भंडरिया अंचलाधिकारी मदन मोहंती को सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।
लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की बड़गड़ प्रखण्ड के विभिन्न ग्राम सभाओं से वनाधिकार कानुन 2006 अधिनियम के अन्तर्गत व्यक्तिगत व सामुदायीक अधिकार पत्र प्राप्ति हेतु विगत तीन वर्षों से दावे जमा किये गये हैं। उक्त दावे पर न तो अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति तथा जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा इस पर कोई विचार नहीं कर रही है।
साथ ही वन विभाग द्वारा दावेदारों के विरुद्ध झुठा मुकदमा किया जा रहा है एवं उनके जोत कोड़ वाली भूमि पर जबरन वनरोपण के कार्य किये जा रहे हैं।
भण्डरिया अंचलाधिकारी को सौपें गये मांग पत्र में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावे को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनुमंडल एवं जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा निबटारा सुनिश्चित करने , दावे में लिपिकिए त्रुटि दुर किये जाने, वन विभाग द्वारा फर्जी मुकदमें वापस लिये जाने, पेशा कानुन के तहत विकास योजना में ग्रामसभा की सहभागिता तथा वन विभाग द्वारा सत्र 2016 से 2020 तक किए गए विकास योजनाओं का प्रमाण पत्र ग्राम सभाओं से प्राप्त करने के मांग शामिल हैं।
इस मौके पर जेम्स हेरज, सुनील मिंज, फिलिप कुजुर, सुनील मिंज, अर्जुन मिंज, संदीप मिंज विश्राम बाखला, हरखु सिंह, पाल लकडा़, धर्मु मिंज, बुधराम मांझी, मिलियानुस केरकेट्टा, आर्गेन केरकेट्टा सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष उपस्थित थे।