सगमा : प्रखंड के मखरी गांव में स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम में रविवार को अघोरेश्वर भगवान राम की प्रतिमा स्थापना के चार साल पूरे होने को लेकर समारोह पूर्वक पूजा पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत आश्रम के संरक्षक बिहारी राम ने आश्रम में पद्धारे भक्तगणों के साथ बड़े बाबा के आदमकद प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर छतीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश से आये सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर मंगल कामना की। दोदिनी समारोह के उपलक्ष्य में अघोरा नाम पारो मंत्रा नाम से 24 घण्टे का संगीतमय अखण्ड कीर्तन चल रहा रहा है, जिसका समापन सोमवार को सुबह 10 बजे होगा। आश्रम में दो दिनों तक भंडारे का आयोजन चलता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में आश्रम के मंत्री दिलीप राम, राकेश सिंह, भगवान सिंह, राजकुमार त्यागी, निर्मल पासवान, बबलू कुशवाहा, निरजय कुमार, योगेंद्र बैठा, सीताराम, राजेश जयसवाल, अशोक यादव, संतोष गुप्ता समेत कई लोगों का नाम शामिल है।