गढ़वा : सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सुनिल पाल की पत्नी सरीता देवी ने बुधवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सरिता का दिमागी हालत ठीक नहीं था। उसके लेकर उसका इलाज भी चल रहा था। बुधवार सुबह वह अचानक कीटनाशक खा ली। गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गया। परिजनों ने बताया कि घर में किसी तरह का पारिवारिक विवाद नहीं था।