मेराल : मुख्यमंत्री राज्य योजना अंतर्गत विशेष पेंशन शिविर के दौरान बुधवार को मेराल प्रखंड अंतर्गत हासन दाग पंचायत में जन्म से ही आंख से अंधापन पीड़ित 14 वर्षीय लड़की सुगी कुमारी का भी पेंशन स्वीकृत किया गया।

हासनदाग पंचायत के मुखिया दुखन चौधरी ने बताया कि गांव के केवाल टोला निवासी शिवनाथ चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री सूगी कुमारी जन्म से ही दोनों आंख से अंधी है। वैसे तो सुगी काफी मेधावी तथा व्यवहार कुशल है लेकिन उसके परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण उसे शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति में मुखिया दुखन चौधरी तथा पंचायत सचिव महावीर महतो द्वारा सुगा कुमारी को स्वामी विवेकानंद निहसक्त स्वावलंबन भत्ता स्वीकृत की गई ताकि सुगा कुमारी एवं उसके परिवार को सहयोग मिल सके।
सुगी के पिता शिवनाथ चौधरी ने कहा कि सरकारी स्तर से सुविधा मिले तो वे अपनी बच्ची को बाहर भेजकर पढ़ाने को भी तैयार हैं ताकि लड़की भविष्य में स्वावलंबी बन सके। वहीं मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित 10 पंचायतों में शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य बिरधा पेंशन योजना सहित अन्य योजना अंतर्गत 429 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 334 पेंशन की स्वीकृति की गई।