गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वाधान में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जरुरतमंदो को खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है।
इस क्रम में आज मंगलवार को लगातार 22 वें सप्ताह संकटमोचन मंदिर रंका मोड़ के पास जरुरतमंदो को खिचड़ी का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में रीजन चेयरर्पर्सन अमित कश्यप, प्रोजेक्ट चेयरमैन जयशंकर ब्रेजियर, विनय कश्यप, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।