भवनाथपुर : टाउनशिप दुर्गा मंदिर में रविवार को 24 वां स्थापन दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर में पंडित लवजी पांडे व सतेंद्र बैद्यजी के द्वारा विधिवत पूजा पाठ के बाद 21 कन्याओं व भैरवजी को भोजन के पश्चात मंदिर कमिटी की ओर से नगद व वस्त्र दान किया गया। तत्पश्चात हवन के बाद पूजा समाप्त हुई। हवन के बाद प्रसाद सभी के बीच वितरित किया गया। आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर की साफ सफाई के साथ साथ फूल माला से सजावट की गई।
स्थापना दिवस की तैयारी में ट्रस्ट कमिटी के सचिव प्रदीप कुमार चौबे, प्रमोद सिंह, धुरूप दुबे, कुंडल सिंह, दिनेश सिंह, दीपक दुबे, संजीव सिंह सहित अन्य लोग शामिल है।