बंशीधर नगर : प्रखण्ड के जासा ग्राम में गुलाब राम चंद्रवंशी के आवास के निकट शनिवार को झारखंड राज्य व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधन पदाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा निर्गत 94 मजदूरों के बीच निबंधन कर जीआर कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर गुलाब राम चंद्रवंशी ने मजदूरों को झारखण्ड भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दिया गया। उन्होंने ग्रामीण मजदूरों को इस संस्था के तहत निबंधन कराने की अपील किया।
जिन मजदूरों का निबंधन किया गया उनमे इंदिरा देवी, प्रेम कुमार चौधरी, फूलवन्ती देवी, अखिलेश कुमार, विनय राम, कुमारी शशिबाला, संध्या देवी, अभिमन्यु पासवान, जितेंद्र पटेल, लव कुमार पासवान, विष्णु कुमार ठाकुर सहित अन्य के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक बिगन ठाकुर, सुधीर सिंह, छोटेलाल मेहता, विद्या सिंह, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।