भवनाथपुर : मंडल के बाजार में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही अपने पार्टी के पदाधिकारियों सहित विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत निधि संकलन हेतु भवनाथपुर बाजार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घूम कर निधि का सहयोग लिया।
विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक लोग सहयोग राशि समर्पण के लिए हम सभी स्वयंसेवकों का इंतजार कर रहे हैं इसलिए आप लोग एक एक घर में जा करके उनसे सहयोग प्राप्त करें, क्योंकि इस अभियान को पैसे से ज्यादा समर्पण की जरूरत है।
अवसर पर भवनाथपुर के कर्पूरी चौक से मुख्य बाजार तक लोगों में उत्साह देखा गया और स्वेच्छा से अपने सामर्थ्य अनुसार व्यवसायियों ने सहयोग राशि का कूपन कटवाया।
उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, विधायक प्रतिनिधि, सुनील कुमार सिंह, विपिन कुमार चौबे, भानु गुप्ता, बृजेश चौबे, संजय यादव, सुनील यादव, विनय चौबे, मनोज पहाड़िया, अनिल चौबे, वीरेंद्र गुप्ता, जीपी गुप्ता, मधुसूदन पाठक, वेद प्रकाश, सुनील पासवान, प्रदीप यादव, रामसूरत राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।