भवनाथपुर : सेल आरएमडी के प्रशासनिक भवन पर चल रहे इंटक यूनियन के त्रिपाठी गुट के बैनर तले तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के 8 वें तथा आमरण अनशन के तीसरे दिन बुधवार को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी तथा जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक एसडीओ जियाउल हक के काफी आग्रह के बाद मौखिक आश्वसान पर अनशन पर बैठे इंटक यूनियन राष्ट्रीय सचिव कन्हैया चौबे, मजदूर बाला यादव, कामेश्वर साह, नागेंद्र पासवान तथा राजेन्द्र पाल ने पदाधिकारियों के हाथों जूस पीकर अनशन को समाप्त कर दिया, जबकि धरना का कार्यक्रम पहले की तरह ही जारी रहेगा। जबकि इसके पूर्व पूर्व मंत्री तथा जिला के पदाधिकारियों की भवनाथपुर सेल प्रबंधन की घंटों बंद कमरे में मजदूरों की मांगों को लेकर वार्ता हुई, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला।
मौके पर धरनास्थल पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार और सेल प्रबंधन के पदाधिकारियों की मिलीभगत से कमीशन के चलते लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। लेकिन हम प्रबंधन को चेतावनी देते हैं कि किसी भी सूरत में भवनाथपुर तुलसीदामर माइंस को चालू करना पड़ेगा, नहीं तो झारखंड में सेल कंपनी को बंद करवा देंगे। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन के पदाधिकारी तथा सरकार में बैठे लोग भवनाथपुर से डोलोमाइट लेने के बजाय राजस्थान से खरीदवा रही है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे कहा कि हमने एक माह पूर्व भी आकर प्रबंधन से वार्ता की थी, और लीज सेटलमेंट की प्रक्रिया को पुरा कराया गया, लेकिन जिस गति से अग्रेतर कारवाई प्रबंधन को करनी चाहिए थी, वह नहीं किया गया,जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
कहा कि यहां के मजदूरों के हक मारने की सेल प्रबंधन सोच रही है तो वह चेत जाए, उन्होंने अनशन कारियों को समझाते हुए कहा कि जान देकर नहीं,बल्कि जान बचाकर लड़ाई लड़ना है, और यह लड़ाई लंबी चलेगी।
जबकि डीडीसी ने कहा कि कोरोना काल में मजदूरों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली, यह जानकर काफी दुख हुआ। जिसकी जांच कराने की बात कही। स्थानीय सेल प्रबंधन की बातों को भी सेल के उच्च अधिकारी तरजीह नहीं देती है। लेकिन आपके नेतृत्व में जिला प्रशासन खुद लगकर माइंस खोलवाने की ओर पहल करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि ऐसे मामले में डीसी सर भी काफी संवेदशील हैं, वे मुख्यालय नहीं रहने के वजह से मुझे आपकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए भेजें हैं।
आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जिला प्रशासन हमेशा साथ है।
मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार,अंचल सीआई मुंशी राम,थाना प्रभारी सतीश कु महतो,पीएसआई सहदेव साह,अंजनी तिवारी,धनलाल उरांव, मजदूर नेता भिखारी राम,शंभु राम,लालु राम,रामकेश पाल,विरेंद्र राम सम्भु राम, इशाक मियां सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।