गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के करके गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने राज जन सेवा केंद्र में ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने केंद्र में रखे जेवरात, कैमरा, प्रिंटर, मॉनिटर, फूल का बर्तन सहित लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
राज जन सेवा केंद्र एक ही परिसर में संचालित दुकान में स्थित है, जबकि संचालक का आवास थोड़ी दूरी पर है। केंद्र के संचालक सह करके पंचायत के वार्ड पार्षद राजकुमार पासवान ने बताया कि रविवार सुबह जब वे रोजाना की तरह दुकान की सफाई करने पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज समेत सारा सामान बिखरा पड़ा है।
उन्होंने तुरंत चोरी की आशंका जाहिर करते हुए गढ़वा थाना में लिखित सूचना दी। पासवान ने बताया कि जिस तरह से चोरों ने ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कीमती सामान चुरा ले गए, उससे प्रतीत होता है कि यह चोरी पूरी योजना बनाकर की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।