मेराल : मेराल में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष से सुनील राम तथा दूसरे पक्ष के आशीष कुमार द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध भूमि विवाद तथा मारपीट को लेकर केस दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष से के राकेश राम, पिता स्वर्गीय शिवनाथ राम एवं आशीष कुमार, पिता नंदू राम को तथा दूसरे पक्ष से आर्यन कुमार, पिता रामप्रवेश राम, सुनील राम, पिता रामनाथ राम तथा शंभू कुमार पिता जोखू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
गौरतलब हो कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं के बाद मारपीट होने लगा जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। घायलों में राजेश राम रूपा देवी बबीता देवी शारदा देवी रामनाथ राम रामप्रवेश राम सहित कई लोग जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।