पलामू : पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता गुरुवार को लेस्लीगंज स्थित डाक बंगला (बीडीओ) कैम्पस में गुरुवार को करेंगे, साथ मे अंचलाधिकारी लेस्लीगंज सच्चिदानंद महतो भी उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि लाला यादव एवम चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटे लाल सोनी ने दिया।
उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज में पशु बाजार नही है लिहाजा पशु क्रेताओं को सतबरवा, तरहसी या लामीपतरा बाजार जाना पड़ता है। अब सालो भर पशु भी लेस्लीगंज साप्ताहिक बाजार में उपलब्ध रहेंगे, औऱ पशुपालक अपनी पसंद के पशु खरीद सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जगह के अभाव में लेस्लीगंज बाजार का विकास नही हो पा रहा था। पुराने जगह पर लगने वाला बाजार कोरोना काल मे स्थानांतरित कर पशु चिकित्सालय कैम्पस में किया गया था।
चूंकि उक्त जगह पर अब हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पशु मेला लगेगा। ऐसी स्थिति में सब्जी बाजार को बीडीओ कैम्पस में प्रशासन के अनुमति से स्थानांतरित किया जा रहा है इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। अब साप्ताहिक बाजार में अनाज, सब्जी के साथ हर तरह के पशु खरीद बिक्री के लिए लेस्लीगंज साप्ताहिक बाजार में उपलब्ध होंगे। इससे सब्जी सब्जी उत्पादकों, उपभोक्ताओं के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों एवम पशु पलकों, पशु व्यापरियों को भी लाभ होगा।
मौके पर पूर्व मुखियापति सह चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, मिस्टर महमूद, लाला यादव, मो शमशाद, कुलदीप यादव, मनदीप मेहता, रामराज सिंह आदि उपस्थित थे।