भवनाथपुर : बुधवार को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के लिये दिये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 198 पुलिस प्रशासन तथा शिक्षकों को टीका प्रशिक्षित मकरी और केतार उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सीमा कुमारी और सिंप्रोसा टोप्पो के द्वारा लगाया गया।
बतातें चलें कि अब तक 661 भवनाथपुर, खरौंधी और केतार क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी, शिक्षक, स्वास्थ्य, ब्लॉक, अंचल, बाल विकास परियोजना के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। जबकि टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर अस्पताल के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी मुस्तैद रहे। टीकाकरण से पहले सभी का हाथ सेनिटाइज कराने के बाद थर्मल जांच कराया गया।
इस संबंध में अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि पूरी तरह से स्वस्थ व्यक्ति को ही टीका लगाया गया।
टीका लगवाने के बाद सभी को आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा जा रहा है। ऑब्जरवेशन रूम से बाहर आने के बाद किसी भी प्रतिनिधियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, पहले की तरह ही वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।