भवनाथपुर : डाक घर में एक कार्यक्रम आयोजित कर मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए शाखा डाकपाल मकरी के सुरेन्द्र प्रसाद तथा डाक पैकर अर्जुन ठाकुर को उप डाकपाल नन्हकु राम सहित डाक कर्मियों ने शॉल और उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
मौके पर उपडाकपाल ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की कमी बराबर खलेगी, क्योंकि ये कोई भी कार्य को सेवा की भावना से किया करते थे।दोनों कर्मी मृदुभाषी थे, जिससे आज तक किसी को भी अन-बन नहीं हुआ। उन्होंने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब आप अपने परिवार वालों के साथ अच्छे तरह से समय बिताएं, क्योंकि आदमी इसी दिन के लिये नौकरी करता है, ताकि वर्तमान और भविष्य सही तरीके चल सके।
वहीं सेवानिवृत्त हुए दोनों कर्मियों ने कहा कि हमलोग बराबर सेवा की भावना से तथा पदाधिकारी और कर्मियों से समन्वय स्थापित करके नौकरी की, जिस कारण से अधिकारी-कर्मी के अलावे लोगों का प्यार भी मिला।
मौके पर विश्वनाथ प्रसाद, भृगुण ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, सूंदर देव यादव, जहिर अली अंसारी, अवधेश पासवान, सतेश राम, अखिलेश सिंह, पुनीत कुमार, गौतम कुमार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, मनोज दुबे, बालेश्वर राउत, मुसाहेब शेख सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।