गढ़वा : जिलांतर्गत धुरकी थाना मुख्यालय निवासी तुफैल अंसारी की पत्नी सजरून बीबी की मौत सोमवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संदेहास्पद स्थिति में हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना में मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि सोमवार की शाम सजरून ने किसी बात को लेकर जहर खा ली। स्थिति बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्प्ताल लाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसका मौत हो गया।
उधर मृतका के पिता कुदरत अंसारी ने बताया कि सजरून का धुमधाम से शादी किया था। शादी के एक माह बाद ससुराल वाले कुलर और फ्रीज के तंग करने लगे।
दहेज के लिए ही ससुराल वालों ने हत्या कर दिया।