सगमा : एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन के सभागार में प्रखंड कर्मीयों जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मनरेगा एवं पीएम आवास योजना की समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जानकारी के मुताबिक बैठक में एसडीओ ने मनरेगा की समीक्षा के दौरान प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की पंचायतवार जानकारी ली। उन्होंने मुखिया को अपने अपने पंचायतों में अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को काम देने एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।साथ ही लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पीएम आवास की समीक्षा के दौरान एसडीओ ने पंचायतवार आवास की जानकारी ली।
उन्होंने शीघ्र ही आवास योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, बीपीओ चन्द्रशेखर चौबे, मुखिया नारायण दास यादव, विनोद कुमार राम, कलावती देवी, पंचायत सचिव परमानन्द पाठक, सुरेश राम, सुर्दशन राम, जेई मुकेश कुमार, रोजगार सेवक उमेश कुमार, राजीव कुमार, वेंडर मनोज कुमार दूबे, मुख्तार आलम, सखिचन्द्र प्रजापति समेत सभी कर्मी मौजूद थे।