गढ़वा : गढ़वा शहर में पिछले दिनों हुई चर्चित कृष्णा चंद्रवंशी की हत्या के पीछे जमीन विवाद ही कारण था इस बात का खुलासा आज एसपी ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शहर के नगवां मुहल्ला निवासी सुरेश विश्वकर्मा के पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा उर्फ रवि शर्मा की गिरफ्तारी के बाद किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो खोखा तथा मैग्जीन लगा हुआ देशी पिस्टल बरामद किया गया है। एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी दिया है।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया था। अनुसंधान के क्रम में मृतक को जमीन का कारोबारी होने एवं अभियुक्त दीनानाथ विश्वकर्मा के साथ जमीन का विवाद होने की बात सामने आयी।
इसी जमीन विवाद के कारण दीनानाथ ने कृष्णचंद्र चंद्रवंशी की हत्या कर दी। गिरफ्तार अभीयुक्त दीनानाथ ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। एक अन्य फरार अभीयुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। छापामारी टीम में एसडीपीओ सहित पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, संजय कुमार, नितिश कुमार, सुमंत कुमार राय दल बल के साथ शामिल थे।