रंका : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निशात अंबर की अध्यक्षता में प्रखण्ड कर्मियों ने योग की विभिन्न विधाओं को प्रदर्शित किया।इस अवसर पर प्रधान सहायक मुकेश कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुशेश्वर ओहदार, राजस्व कर्मचारी शिव कुमार, निलेश तिवारी, विकास कुमार कपड़दार, ग्राम सेवक उतम रंजन, प्रशांत कुमार, भागीरथी रवि एवं अन्य सभी कार्यालय कर्मियों को ऑनलाइन कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रस्तिका, उज्जई, अग्निसार, भ्रामरी, उदगीत आदि प्राणायाम सहित सूर्यनमस्कार, मयूरासन, शीर्षासन, मंडुकोपदासन, सर्वांगासन, भुजंगासन आदि अभ्यास कराया गया ।