बिशुनपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कमला भवन में शुक्रवार को आराध्या कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गौरव पांडेय ने द्वीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया।
इस मौके पर गौरव पांडेय ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की तकनीकी शिक्षा बहुत ही जरूरी है। वहीं संचालक पवन कुमार ने बताया कि कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी।
मौके पर अमित सुमन, राहुल कुमार, अमरेश विश्वकर्मा, राहुल कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, सूरज विश्वकर्मा, साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।