रमना : रमना प्रखंड के भागोडीह ग्राम स्थित छतवाटोला विवेक नगर चौपाल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षक अर्जुन चौधरी के द्वारा ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया गया, इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया, मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएसपी संचालक परमेश्वर चौधरी ने विस्तार से योग एवं प्राणायाम से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी।कहा कि योग के माध्यम से शारिरिक एवं मानसिक रोगों का पूरी तरह से शमन किया जा सकता है, योग से हमारे जीवन मे कुशलता आती है, पतंजलि प्रखंड प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना लॉक डाउन के कारण इस बार विश्व योग दिवस के अवसर पर बृहत एवं सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया है, अपने अपने घरों में ही पूज्य स्वामी रामदेव जी के निर्देशानुसार उनके कार्यक्रम को सुनकर योग प्राणायाम किया गया।
मौके पर,राजेश्वर चौधरी, रवि मेहता, रामवतार गुप्ता, अभिषेक पटेल,राजेश बियार, उपेन्द्र बियार, अवधेश बियार, आदि लोग उपस्थित थे।