लेस्लीगंज (पलामू) : प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सोमवार को लेस्लीगंज बीडीओ सह सीओ का प्रभर ग्रहण किया। बीडीओ सुशील कुमार राय ने प्रशिक्षु आईएएस को दोनों प्रभार सौंपा है। प्रभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। यह आईएएस ट्रेंनिंग प्रोग्राम का एक हिस्सा है। इस अवधि में लेस्लीगंज प्रखंड के सभी पंचायत के जितने भी गांव हैं वहां के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। लोगों से रूबरू होकर उनके समस्या को समाधान करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर जितने भी इश्यूज हैं, चाहे मनरेगा से हो या पीएम आवास से या जमीन संबंधी सभी का निवारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोक सेवा पहली प्राथमिकता होगी।