गढ़वा : केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के विरोध में झारखंड सरकार के सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो बिल के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन किया है।
आज इस निमित्त शहर के रंका मोड़ पर महागठबंधन के घटक दल झामुमो कॉन्ग्रेस भाकपा माले ने मशाल जुलूस निकाला तथा कल यानी 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद का समर्थन किया।
इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य विनोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून लाया है जिसका सभी लोग विरोध करते हैं।
झामुमो के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि आज मशाल जुलूस निकाला गया है। कल भारत बंद होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों का पूर्ण समर्थन है।
इस मौके पर झामुमो के फुजैल अहमद, भाकपा माले के कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।