कांडी : प्रखंड के बलियारी पंचायत अंतर्गत चंद्रपुरा गांव में कृषि मित्र रानू तिवारी के आवास पर मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र साह के द्वारा पंचायत के किसान मित्र रानू तिवारी, भोला मेहता, विजय कुमार पांडेय, अनूप मेहता, बिनोद राम, अरुण पासवान, धनंजय मेहता सहित सभी किसान मित्रों के बीच कुल 145 किलो सरसों का बीज वितरण किया गया।
मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र साह ने सरसों का बीज वितरण करने के पश्चात सभी किसान मित्रों को बताया कि लॉकड़ाउन की स्थिति को देखते हुए किसानों के घर घर जाकर बीज का वितरण किया जाएगा।
मौके पर रामलाला राम, अतुल रंजन, पिंकू दुबे, पंकज शर्मा, राजू यादव, सतेंद्र तिवारी, ललिता तिवारी, शंकर मेहता, भोला मेहता, डोमन मेहता, चिंता कुवर, बचन राम, राम प्रसाद राम, राजीव रंजन तिवारी, कमलेश कुमार, कृष्णा तिवारी, दिनेश मेहता, रामाशीष राम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।