भवनाथपुर (गढ़वा) : अंचलाधिकारी भवनाथपुर के निर्देश पर सड़क किनारे से तीसरे दिन अतिक्रमण कार्यक्रम को लोगों ने एक तरफ से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध किया। जिसके बाद अतिक्रमण कार्यक्रम मुक्त फिलहाल स्थगित हुआ।
विदित हो कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बीते तीन दिनों से कर्पूरी चौक के आसपास ही बुलडोजर चलाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा एक ही क्षेत्र में बीते तीन दिनों से बुलडोजर चलाया गया, जिसमें समाजसेवी राजा सिंह के घर के सामने दूसरी बार बुलडोज किया गया, जिसका विरोध उनके घर की महिलाओं ने किया। किन्तु प्रशासन ने एक नहीं सुनी।
आक्रोशित राजा सिंह की अगुआई में लोगों ने अतिक्रमण के दौरान बुलडोजर चलाने के तरीके का जबरदस्त विरोध करते हुए मांग किया कि हम सभी सरकार के इस पहल का स्वागत करते हैं किंतु अतिक्रमण पर बुलडोजर एक तरफ से चलाई जाए।
विरोध के दौरान प्रशासन को खरी खोटी भी सुनाई।
जबरदस्त विरोध होता देख अतिक्रमण क्षेत्र से बुलडोजर हटा दिया गया। तदोपरांत थाना प्रभारी सीबी सिंह मौके पर पंहुच लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।