गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में आज अजीब वाक्या सामने आया क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन चिकित्सक के खिलाफ धरना पर बैठे गए हैं।
धरना पर बैठे अंतिमा देवी के परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या की है, बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हत्या की पुष्टि चिकित्सक के द्वारा जानबूझकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं किया गया है। विदित हो कि उक्त महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल गढ़वा के चिकित्सक डाक्टर आर एस सिंह के द्वारा किया गया है। धरना पर बैठे परिजनों ने मेडिकल बोर्ड गठित कर पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग किया है।
दरअसल रमकंडा थाना के रक्सी गांव निवासी ददन भुइयां कि पत्नी अंतिमा देवी की संदेहास्पद मौत हो गई थी।
रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था। मृतका के भाई सुनील भुइयाँ का आरोप के अनुसार उसे गला दबाकर ईंट भट्ठा पर मार दिया गया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धक्का-मुक्की में चोट लगने से मौत की झूठी कहानी गढ़ी गई है। शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। भाई सुनील ने कहा कि हमारी बहन को पति ददन भुइयाँ सास पन्नवा देवी तथा ससुर लालतू भुइयाँ ने दहेज की मांग 60 हजार रुपए नगद तथा एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे, नहीं देने पर इन लोगों ने मिल कर मार पीट के गला दबा कर हत्या कर दिया है।