केतार : केतार के इस्लामपुर गांव के एक कुआं से नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है। केतार प्रखंड मुख्यालय से लगभग 500 मीटर दूर एक कुंए में प्लास्टिक की थैली में लपेटकर नवजात बच्चे के शव को फेंका गया था है। समझा जाता है कि किसी ने से लोक लज्जा बस उक्त नवजात बच्चे के शव को कुआं में फेंक दिया था।