रमना (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के परसवान गांव में 40 दिन के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से घर ही नही पुरे गांव मे दहशत का माहौल व्याप्त है। यह हृदय विदारक घटना गढ़वा जिला के रमना प्रखंड के परसवान गांव की है। तीसरी मौत दिलीप बैठा उम्र 40 वर्ष की मौत सोमवार की शाम में इलाज के दौरान गढ़वा में हो गई।
ज्ञात हो की इससे पहले इनके पिता कैलाश बैठा उम्र 62 वर्ष की मौत 18 सितंबर को हुई थी।जबकि इसी घर के राजेश बैठा के 14 वर्ष की पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मौत बुखार से 15 अक्टूबर को हो गई। अब तबियत खराब होने से दिलीप बैठा की मौत हो गईं। इस घटना से पुरा परिवार टूट गया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। लोगों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रमना हुलास महतो को भी इस घटना की जानकारी दी गई।
उनके द्वारा भी इस असामयिक घटना पर दुख व्यक्त किया गया तथा सरकारी प्रावधान के तहत पारिवारिक लाभ एवं विधवा पेंशन देने की बात कही गई।
मौके पहुंचे पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, पूर्व उपप्रमुख अखिलेश पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी, जोखु सिंह सहित कई लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
परसवान गांव में 45 दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गांव में भूत प्रेत का मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना कि सभी की मौत अचानक तबियत खराब होने और इलाज के दौरान मौत होने से लोगों का भूत-प्रेत का शक गहरा हो गया है। जिसके कारण परिवार के अन्य सदस्य डरे सहमे हुए हैं।