मेराल : खनन विभाग के डीएमओ योगेंद्र बढ़ाई, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार एवं सीआई उदल राम द्वारा मंगलवार को मेराल थाना क्षेत्र के यूरिया नदी के बालू घाटों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में अधिकारियों ने मेराल पूर्वी पंचायत के बाद करकोमा, लखेया, हासनदाग एवं गेरुआ स्थित बालू घाट पहुंच कर स्थिति की जायजा ली।
निरीक्षण के बाद डीएमओ योगेंद्र बढ़ई ने बताया कि करकोमा घाट के अलावे अन्य घाटों पर बालू की कमी है। नदी में जल प्रवाह के कारण सुखी बालू की काफी कमी है। विभाग द्वारा करकोमा बालू घाट से टेंडर के माध्यम से बालू का उठाव कराया जाएगा। अन्य घाटों पर पूर्व की भांति पंचायत की पर्ची पर 100 रुपये शुल्क देकर बालू उठाया जा सकेगा।
साथ ही बताया कि फिलहाल जिस घाट पर पानी है, वहां से बालू नहीं उठाया जाएगा। अंचला अधिकारी ने बताया कि करकोमा बालू घाट का सीमांकन कर दिया गया है। बालू घाट का एरिया 6 एकड़ 17 डिसमिल का होगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बाल उठाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
मेराल दक्षिणी जिला परिषद सदस्य राम नरेश चौधरी, मुखिया दुखन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि विजय प्रसाद ने डीएमओ सहित अधिकारियों से बालू के कारोबारियों द्वारा अवैध रूप से बालू उठाने की भी शिकायत की गई जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया।
इस मौके पर जगदीश विश्वकर्मा, विवेकानंद चौबे, मथुरा चौधरी, अजीत कुमार चौबे, प्रमोद पासवान, सरवन चंद्रवंशी, सुनील चौबे, कौशर अंसारी, अशोक विश्वकर्मा, राजेंद्र चौधरी, गुलबास अंसारी आदि मौजूद थे।