गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। इससे पूर्व कोरोना महामारी को देखते हुए सभी फरियादियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया, तथा उक्त कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया।

सर्वप्रथम जनता दरबार में ग्राम कोरगा, पंचायत मड़वनिया प्रखण्ड रमना निवासी मुन्ना राम, कृष्ण राम भुइयां, जगमोहन उरांव, मनोज भुइयां, बच्चू भुइयां ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास मुहैया कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम अंकित होने के बावजूद आज तक हमारा आवास निर्माण नहीं हो पाया है, हम लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति के सदस्य हैं जो संरक्षण पाने के योग्य है; ऐसे में उन्होंने उपायुक्त को अपनी दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए आवास निर्माण जल्द से जल्द कराने की गुहार की। अगले फरियादी ग्राम चकरी, पोस्ट जरही, थाना डंडई निवासी स्कंद कोरवा, रामसेवक कोरवा, महेश कोरवा समेत अन्य ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारे नाम से अंत्योदय योजना का राशन कार्ड बना है परंतु अभी तक राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्ड में राशन के अलावा कोई भी वस्तु नहीं दिया जा रहा है। हम सभी आदिम जनजाति के कोरवा समुदाय के अंतर्गत आते हैैं तथा मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर रहे हैं।
ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से अंत्योदय योजना का राशन एवं उससे संबंधित सामान्य यथा किरासन तेल, चीनी, दाल, नमक नियत समय अनुसार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

जनता दरबार में अगले फरियादी अरविंद राम ग्राम ओबरा, थाना बरडीहा ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि मैं झारखंड राज्य का मूल निवासी हूं, कृषि विभाग गढ़वा के विज्ञापन वर्ष 2019- 20 में सिंचाई हेतु कुसुम योजना सोलर पंप 2-hp का आवेदन मेरे द्वारा भरा गया था जिसके उपरांत कृषि विभाग के द्वारा सूची में मेरा नाम चयनित किया गया। परंतु अब तक उक्त योजना के सोलर पंप नहीं लगवाया गया है, ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से उचित समय के अनुसार कुसुम योजना सोलर पंप लगवाने का आग्रह किया।
ऐसे में उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए जांचोंपरांत आग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में अगले फरियादी सेवानिवृत्त आदेशपाल, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय, नगर उंटारी के सरयू राम ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए कहा कि मैं इस विद्यालय से दिनांक 31-01- 2017 को सेवानिवृत्त हुआ। सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बावजूद कतिपय कारणों से अभी तक मेरे पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पूर्व में मेरे ग्रेच्युटी का भुगतान भी नहीं हुआ है,जिसकी वजह से मुझे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान कराने का आग्रह किया।
जनता दरबार में इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका के चयन, भूमि विवाद से संबंधित मामले,प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्ध कराने से संबंधित आवेदन, विधवा वृद्धा पेंशन से संबंधित आवेदन भूमि अतिक्रमण से जुड़े कुल 25 आवेदन आये जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।