गढ़वा : डीसी के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित एनएच- 75 के दोनों तरफ सड़क से सटे दुकान लगाने वालों के खिलाफ मंगलवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है।
सीओ जेके मिश्रा के नेतृत्व में चलायी गई अभियान के पहले दिन कचहरी से प्रखंड कार्यालय के सामने तक सड़क के दोनों तरफ लगाए गए दुकान, झोपड़ी और ठेला खोमचा को जेसीबी से हटाया गया। साथ ही सभी दुकान को बुधवार तक हटाने का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि एचएच- 75 के सटे सड़क पर झुग्गी झोपड़ी और ठेला- खोमचा लगाने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़े वाहनों के परिचालन होने पर पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीओ ने बताया कि पहले दिन सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को एक दिन में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है।
उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सड़क के किनारे जो भी दुकान लगाते है उक्त सभी लोग अतिक्रमण खुद से हटा ले अन्यथा बल पूर्वक उनका दुकान हटाया जाएगा और उसका खर्च भी उन्ही से लिया जाएगा।
मौके पर कर्मचारी नरेन्द्र कुमार, अमिन कमीन लकड़ा, एसआई संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।