रमना (गढ़वा) : थाना प्रभारी रणविजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार के अहले सुबह पुलिस जवानों ने अवैध महुआ शराब भट्ठी पर छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान थाना क्षेत्र के बुलका गांव स्थित भइसवान नदी के पास व भलपहरी नदी एवं अतियारी में अवैध महुआ शराब भट्टी के विरुद्ध छापामारी की गई। जिसमें करीब तीन जगहों से छ:ड्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। जबकि चालीस लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब बनाने का उपकरण को पुलिस द्वारा जब्त करते हुए भट्ठी को धवस्त कर दिया। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही इस धंधे से जुड़े लोग भागने में सफल रहे।
इस संबंध में थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। धंधेबाजों को चिन्हित किया जा रहा है।
अवैध शराब के धंधे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।