श्री बंशीधर नगर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक निवासी फिरोज आलम (25 वर्ष) का निधन सोमवार की रात हो गया।
ज्ञात हो कि विगत 19 अक्टूबर को थाना के समीप शटर लगाने के क्रम में वेल्डिंग मिस्त्री फिरोज आलम ग्याहर हजार तार की चपेट में आ गया था। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया था, इलाज के बाद स्थिति में सुधार हो गई थी लेकिन परिजनों द्वारा उसे घर ले लाया गया। यहाँ आने के बाद कुछ दिन तक उसकी स्थिति ठीक रही। अचानक सोमवार की रात उसकी तबियत बिगड़ी तथा रात दो बजे फिरोज आलम की मृत्यु हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मंगलवार को नमाज जोहर के बाद गोसाईबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
फिरोज के निधन की खबर सुनकर भाजपा नेताओं ने उसके घर जाकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने कहा कि यह परिवार बहुत ही गरीब है। उन्होंने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास तथा परिवारिक लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया।
मौके पर प्रो0 महमूद आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर कुमार, आफताब आलम, मकसूद आलम, राज आलम, मंजूर शाह, जावेद अख्तर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।