कांडी : प्रखंड क्षेत्र के लमारी कला मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापक रविंद्र चौबे एवं अध्यक्ष दिलीप सिंह के द्वारा बच्चों को पोशाक के साथ जूता एवं स्वेटर भी दिया गया। प्रत्येक बच्चों को 2-2 सेट पोशाक और एक जोड़ा जूता देने के लिए अभिभावकों ने प्रबंधन समिति को धन्यवाद दिया है।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह का कहना था कि जिन बच्चों के खाते में किसी कारण वश पैसा नहीं जा पाया था उन्हीं बच्चों के विच पोशाक के साथ जूता व स्वेटर दिया गया है। जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि वैसे बच्चे जिनके खाते में राशि छूट चुकी है और नहीं आ पाया है, वैसे बच्चे इस लाभ से वंचित रह गए हैं।
मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार चौबे, व सभी शिक्षक सहित दर्जनों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे।