मेराल : मेराल थाना अंतर्गत करकोमा पंचायत के लखेया गांव में खेती चराने को लेकर हुई मारपीट की घटना में करकोमा निवासी मुक बधिर सतीश तिवारी एवं घुरा चौधरी घायल हो गये।
घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सतीश को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम खेती चराने को लेकर मूक बधिर सतीश तिवारी तथा घूरा चौधरी के बीच विवाद हुआ। तू-तू, मैं-मैं के बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई जिसमें सतीश तिवारी तथा घूरा चौधरी घायल हो गए।