रेहला : विश्रामपुर-गढ़वा रोड रेल रनिंग रूम में परिसर में 30 वर्ष तक नियमित सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत हुए रेल चालक सह नियंत्रक नंद किशोर प्रसाद को सादे समारोह में आदर पूर्वक स्थानीय विभागीय पदाधिकारी व सहयोगियों ने रविवार अपराह्न विदाई दी। इसमें चीफ क्रू -कंट्रोलर एच के सिंह, सीएलआई एम जेड रहमानी, आर सी यादव, नंद कुमार राम आदि विदाई कार्यक्रम में मंचासीन थे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक नेता बिरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन मे कर्तब्यपरायणता व ईमानदारी की सबसे जरूरत है। उन्होंने सेवानिवृत हुए वरीय रेलकर्मचारी की ईमानदार कार्यकाल की तारीफ की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ क्रू -कंट्रोलर हरेंद्र कुमार सिंह ने सहकर्मियों को एन के प्रसाद की कार्य कुशलता, सेवा समर्पण से सीख लेने की जरूरत बतायी।
आखिर में कार्यक्रम के संचालनकर्त्ता व रेल चालक प्रदीप कुमार ने विभाग की ओर से उन्हें अंग वस्त्र, रामचरितमानस ग्रँथ, सूट लेंथ ,बैग आदि फूल किट सेट विदाई सामग्री प्रदान की।
अपने संक्षिप्त संबोधन में वीआरएस लिए एन के प्रसाद ने बताया कि आठ साल पूर्व वह पारिवारिक कारण से रिटायर हो रहे हैं। जीवन का शेष वक़्त वह अपने मिर्जापुर के विंध्याचल नगरी स्थित गांव में परिवार व समाज के लोगों के बीच तथा माता विंध्यवासिनी की सेवा में बिताएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों व अधिकारियों तथा रेल चालक स्टॉफ बी एन तिवारी, अर्जुन कुमार, राहुल, विकास, सुमन कुमार आदि ने प्रारंभ में रिटायर सहयोगी एन के प्रसाद को माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।