कांडी : पुलिस ने शनिवार की रात में ढ़वरिया व नैनाबर गांव के विच से 16 पालतू मवेशी को मवेशी तस्कर के चंगुल से छुड़ाकर कांडी थाना लाया। गस्ती पुलिस को देखते ही मवेशी तस्कर मवेशी को छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों के बीच जिम्मेनामा के आधार पर सौंप दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि कांडी के ढबरिया व नैनाबर गांव के बीच में पशु तस्करों द्वारा 16 पालतू मवेशी को तस्करी के लिए ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कांडी पुलिस ने ढ़बरिया गांव पहुंची । पुलिस की आने के सूचना पाते ही सभी तस्कर बैलों को छोड़कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने सभी पालतू मवेशी को अपने कब्जे में कर थाना ले आये। जहां पर स्थानीय लोगों के बीच जिम्मेनामा के आधार पर सौंपा गया।
थाना प्रभारी रामवतार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 127 धारा 379,411 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।