बिशुनपुरा : बिशुनपुरा से बंशीधर नगर मुख्य मार्ग में कमता गाँव स्थित भारत पेट्रोलियम पम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने रविवार को फीता काटकर किया। यह पेट्रोल पम्प शिम्पी सिंह, पति अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुनू सिंह का है।
मालूम हो कि बिशुनपुरा प्रखंड में जब एक भी पेट्रोल पम्प नहीं था तो, बिशुनपुरा प्रखंड के लोगों को 20 से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर बंशीधर नगर, मेराल, मझिआंव एवं गढ़वा से पेट्रोल एवं डीजल लाना पड़ता था। अब इस पेट्रोल पम्प खुलने से यहाँ के लोगों को 20 से 30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। यह पेट्रोल पम्प खुलने से बिशुनपुरा, संध्या, जतरो बंजारी, सेमरी, दवन कारा, पुरहे, करुई, कोचेया, महुली कला, अमहर, पिपरीकला, चितरी, पिपरिखुर्द, हुरहि, ओढेया, सारो, जतपुरा सहित अन्य गांव के लोग लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर राजबली सिंह, उदय सिंह, रूपेश सिंह, राजेश सिंह, विकाश स्वदेशी, राजा सिंह, हेमन्त सिंह, विजय चौरसीया, सुरेश भंडारी, अजय यादव, एनुल अंसारी, धनंजय गुप्ता, हीरा प्रसाद गुप्ता, संतोष ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।