गढ़वा : सदर थाना के आदर्श नगर सुखबना क्षेत्र के पंकज राम पिता रामप्रवेश राम को पुलिस ने चोरी के एक लाल रंग के आपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मझिआंव मोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पंकज राम भी बाइक से आ रहा था। जब पुलिस ने रोक कर बाइक के कागजात की मांग की तो कागजात नहीं दे सका। इसपर पुलिस को जब शक हुआ तो इससे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने कबूल की बाइक चोरी की है। पुलिस द्वारा धारा 414 / I P C दर्ज कर जेल भेज दिया गया।