भवनाथपुर : शनिवार की देर शाम चपरी के टीकर टोला मुसकैंनी पहाड़ के समीप दो बाइक की हुई आपसी टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी विकास कुमार सिंह और हरेंद्र कुमार बियार का नाम शामिल है। घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेस से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में गंभीरावस्था में हरेंद्र ने बताया कि हमलोग भवनाथपुर से बाइक से घर जा रहे थे कि मुसकैंनी पहाड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक में टक्कर हो गई।