बिशुनपुरा : भारतीय किसान संघ इकाई बिशुनपुरा के द्वारा शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो को किसानों के समस्या सम्बंधी लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन में पैक्श के माध्यम से धान क्रय केंद्र खोलवाने, 300 से अधिक पंजिकृत किसानो तथा नये किसानों की पंजीकरण करने व जन कल्याण कारी योजनाओं की मांग किया गया है। वहीं 19 फरवरी 2020 को सरकार के कार्यक्रम आपके जनता दरवार में प्राप्त जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु मांग किया गया है।
मौके पर भारतीय किसान संघ बिशुनपुरा इकाई के अध्यक्ष श्यामसुंदर चंद्रबंशी, नन्द बिहारी सिंह, उमेश प्रसाद सहित उपस्थित थे।