सगमा : गढ़वा उपायुक्त ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ शनिवार को सगमा प्रखण्ड कार्यलय पहुचकर प्रखण्ड में चल रहे विकास योजनाओं का बिंदुवार सभी योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बारी बारी से विकास योजनाओं से संबंधित अभिलेखों को देखने के बाद पदाधिकारियों से स्थल पर भेज कर इसकी सच्चाई को पता कर जांच रिपोर्ट तलब कर योजनाओं में गति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजना पूर्ण नहीं हुआ है, उसे बंद कर नए योजनाओं को अविलंब चालू कर प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर काम देने की सुनिश्चित करने की बातें कही। उन्होंने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, बागवानी आवास मेडबंदी संबंधित जानकारी ली।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश पाठक उप विकास आयुक्त सतेंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, प्रभारी बीडीओ नितेश भास्कर सहित सभी प्रखण्डकर्मी उपस्थित थे।