लेस्लीगंज (पलामू) : जो नॉकरी में है उन्हें एक दिन रिटायर होना ही होता है। किंतु किसी भी पदाधिकारी के लिए सेवाकाल में किसी भी तरह का दाग नहीं लगना गौरव के बात है। 41 साल का सेवाकाल बेदाग रहा और उसी बेदाग छवि के साथ बिदा हो रहा हूँ, जिस तरह बेदाग छवि के साथ बहाल हुआ था। उक्त बातें सेवानिवृत्त हो रहे थाना प्रभारी वीरेन मिंज ने विदाई समारोह में कही।
उन्होंने साथी पुलिसकर्मियों, पदाधिकारियों, प्रशिक्षण ले रहे सब इंस्पेक्टरों को सिख देते हुए कहा कि किसी भी मामले में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भी अपने विवेक का इस्तेमाल करने एवम अंतरात्मा की आवाज़ सुनने की बात कही।
इस विदाई समारोह में सेवानिवरित चौकीदारों, मो इस्माइल अहमद, रमेश राम एवम रामगुनी मांझी को भी विदाई समारोह में शामिल कर कपड़ा, साल, जूता, छाता आदि देकर सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया।

मौके पर एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ मोहंती, अंचल निरीक्षक विजय उरांव, पंचायती राज पदाधिकारी विनय शर्मा, पूर्व मुखिया भोलानाथ साव तारकेश्वर पासवान ने भी अपने विचार साझा किए। विदाई समारोह में सब इंस्पेक्टर युवराज कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी रमेश हाज़ाम, सुनील यादव, मनोज कुमार, एएसआई महावीर साहु, के के पाल समेत सभी थाना कर्मी, समाज से जुड़े दर्ज़नों लोग शामिल हुए।