मेराल : मेराल थाना परिसर में शनिवार को सरदार बल्लभभाई पटेल 145 वीं जयंती मनाई गई। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व मे सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा अधिकारियों एवं जवानों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। देश के प्रथम गृह मंत्री को याद करते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि उनका पूरा जीवन देश की एकता अखंडता वह जन सामान्य की भलाई के लिए समर्पित था जो वर्तमान के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।