भवनाथपुर (गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र के अरसली उतरी पँचायत के दुर्गा मंदिर के पास मुख्य पथ पर लोगों के घरों से निकलने वाली गन्दा पानी सड़क पर बहाने की शिकायत पर शनिवार को सीओ सन्दीप अनुराग टोपनो, बीडीओ रविन्द्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी सीबी सिंह दल बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों ने सड़क पर पानी बहाने वाले लोगों को बुलाकर एक सप्ताह के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोंगो के द्वारा मुख्य सड़क पर पानी बहाया जा रहा है। सार्वजनिक हैण्ड पम्प का भी पानी सोखता नहीं होने के कारण सड़क पर ही बहने से परेशानी का सबब बन रहा है।
पूर्व में बनाये गए नाली भी भर जाने के कारण जाम है। तो कुछ लोगों के द्वारा नाली का ही अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस पर अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों को श्रम दान कर अपने अपने घरों के सामने नाली साफ करने का सुझाव दिया। जबकि बीडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या नाली नहीं, बल्कि लोगों को अपनी सोंच को बदलना होगा तभी गांव स्वच्छ रहेगा व विकास करेगा ।

थाना प्रभारी मोके पर ही लोगों से कुदाल की मांग करते हुए कहा कि नाली सफाई का शुभारंभ आज और अभी से ही हम करने को तैयार हैं। आप साथ आइए पर कोई भी ग्रामीण पहल नहीं किये। सीओ ने सीआई मुंशी राम व कर्मचारी धनलाल उरांव को एक सप्ताह के अंदर गांव के मुख्य पथ का नक्शा जांच कर सड़क अस्थाई या स्थाई अतिक्रमण किए लोगों का नाम चिन्हित करते हुए नोटिस देने का आदेश दे दिया है।
अगर नोटिस तामिल होने के बाद अतिक्रमण स्वेक्षा से नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी करवाई करने का चेतावनी दिया है।