श्री बंशीधर नगर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार कि स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र, गढवा के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर उंटारी प्रखंड मे एकता दौड का आयोजन किया गया। दौड़ पाल्हे कला मुख्य पथ से प्रारम्भ होकर जंगीपुर सिंचाई विभाग के मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुआ। वहीं केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार चौबे ने युवाओं को राष्ट्र की एकता व अखंडता से जुड़ी शपथ दिलाया। इस अवसर पर स्वयंसेवक ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेज इस देश को सैकड़ों रियासतों मे बांटकर गए थे, उनकी मंशा थी कि उनके जाने के बाद भी भारत टुकड़ों में बंटा रहे व कभी एक न होने पाए, लेकिन भारत माता धन्य हुई थी, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा पुत्र पाकर।
उनमें चाण्क्य की बुद्धिमत्ता और वीर शिवाजी जैसा अदम्य साहस था। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष ने रियासतों का खात्मा कर पूरे राष्ट्र को एक धागे में पिरोने का कार्य किया था।
स्वयंसेवक ने कहा कि स्वतंत्र और एक भारत की रूपरेखा में सरदार पटेल का अमूल्य योगदान है।हम आज जिस स्वतंत्र व एकता के प्रतीक देश में निवास कर रहे हैं, उसे बनाने में सरदार पटेल की अहम भूमिका थी। उन्होने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता को जो मजबूती प्रदान की है, वह अपने आप में एक मिसाल है। देश की एकता व अखंडता में उनके योगदान को देखते हुए आज पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के रूप में जानता है।
उन्होंने युवाओं से अपील किया कि सरदार पटेल ने हमें ”एक भारत” प्रदान किया-आओ हम सब मिलकर ”श्रेष्ठ भारत” का निर्माण करें।
इस अवसर पर युवा मंडल के राजीव रंजन पासवान, आनंन्द शुक्ल, गोविन्द कुमार, रिषभ कुमार, रंजीत कुमार, सोहन कुमार, कृष्ण कुमार, सुजित कुमार सहित युवा मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।