भवनाथपुर (गढ़वा) : जिला खनन पदाधिकार योगेंद्र बड़ाईक ने गुरुवार को भवनाथपुर पीएनबी बैक के पास निवासी बिनोद जयसवाल, पिता उमा जयसवाल को अवैध रूप से बालू व गिटी भंडारण कर बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में भवनाथपुर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया है।
दिए आवेदन में जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि मिले सूचना के आलोक में गुरुवार को अंचल के मुंशी राम के उपस्थित में जांच किया जहां बिनोद गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से बिना बिक्रय अनुज्ञप्ति निर्गत के बिना खरीद बिक्री की जा रही है। जहां 1690 घनमीटर बालू व 1400 घनमीटर चिप्स रखा गया है
बिनोद गुप्ता पर झारखण्ड मिनरल रूल 2017 के नियम के विरुद्ध 9/13 एवं झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियम 2004 के विरुद्ध 54 सुसंगत धारा के अंतर्गत आता है ।