खरौंधी : सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरौंधी में एएनम बहनों के द्वारा गोदभराई की रस्म कराया गया। दर्जी टोला खरौंधी, कोड संख्या 0101, वार्ड संख्या 01 की सेविका तिलेश्वरी देवी के नेतृत्व में खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 01 के महिलाओं के लिए गोदभराई का रस्म पूरी किया गया।