धुरकी : धुरकी पुलिस ने चार जुआरीओं को गत गुरुवार की रात्रि गिरफ्तार कर शुक्रवार को गढ़वा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर धुरकी थाने मे एक टीम गठन किया गया जिसमे पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, कृष्णा रजवार, रौशन कुमार व सशस्त्र बल के जवानो के साथ गुरुवार की संध्या जुआरियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के वींढ़मगंज से सटे धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी गांव के लैपटस बंदी के जंगल में जुआ खेल रहे चार जुआरीओ को खदेड़ कर पकड़ा गया। वहीं चारों जुआरीओ के पास से एक लाख नगद एवं पांच मोबाइल फोन व तिन पीस तास बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया की चारों जुआरीओ को दफा 420 भादवीय व 11 झारखंड बिहार बंगाल जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जेल भेजे गए जुआरियों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव के दिनेश गुप्ता व झब्लू खान भवनाथपुर टाउनशीप के जितेंद्र गुप्ता बंशीधर नगर, एवं विनय गुप्ता कचनारवा युपी का नाम शामिल है।