भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना परिसर में गुरुवार को अरसली उतरी के ग्रामीणों के साथ सीओ सन्दीप अनुराग टोपनो, बीडीओ रविन्द्र कुमार, थाना इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी सीबी सिंह के उपस्थिति में बीते दिनों मोहर्रम के पहलाम की रात्रि शिव मंदिर स्थित चबूतरे से मूर्ति को गायब कर झंडा तालाब में फेंके जाने की घटना से पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त करते हुए दशहरे के दिन एक मूर्ति बगल के धान के खेत में मिलने से किये गए धरना के बाद ग्रामीण जयराम पासवान के द्वारा एक नवम्बर से दुबारा धरना देने की बात पर यह बैठक आयोजित की गई। इस तरह दोनों पक्षों से प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने का अपील किया गया।
बैठक में मुख्य मुद्दा आरोपी को गिरफ्तारी के साथ चर्चा में इस घटना के प्रति पूर्व मुखिया श्याम सुंदर गुप्ता के द्वारा कुछ लोगों से मिल कर साजिश रचने का संदेह जताया गया।
जबकि मुखिया गुप्ता के द्वारा इस मामले में आपसी रंजिश व आगामी पँचायत चुनाव को लेकर कुछ लोगों के द्वारा मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही गई
पुलिस ने सभी लोगों के द्वारा दिये बयान का बारी बारी से वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए, अंततः गांव में शांति बनाने व सही आरोपी को पकड़वाने में सहयोग करने का अपील किया गया।
थाना प्रभारी सीबी सिंह ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई व जांच चल रही है, इसमें किसी प्रकार का प्रसाशन पर दबाव बनाना या समय मुकर्रर कराना अनुचित होगा। क्योंकि प्रशासन ईमानदारी पूर्वक जांच कर रही है।
जबकि बैठक के बाद जयराम पासवान ने एक नवंबर से धरना देने की बात अधिकारियों कही है।
बैठक में अरसली दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष प्रेम चौबे शंभु सेठ, कृष्णदेव चौबे, पप्पू राम, आत्मा विश्वकर्मा, रविन्द्र शर्मा, मनोज सोनी, कुंदन विश्वकर्मा, विनोद चन्द्रवँशी,सहित दो दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे।